मंगलवार, 28 सितंबर 2021

" एक मैं एक तुम, मिल के हम हो गये " देवाराम राम भाम्बू की काव्य रचना

आज आपके सामने पेश है  साहित्य रत्न और काव्यश्री सम्मान प्राप्त देवाराम राम भाम्बू की अभ्युदय  हिन्दी मासिक पत्रिका  में 2021 में  प्रकाशित काव्य रचना  एक मैं एक तुम, मिल के हम हो गये।।



एक मैं एक तुम, मिल के हम हो गये।।


दबी प्रीत उर में
कुछ जल मिला
कुछ खाद
अंकुरित हो गई
हुआ प्रीत का सिंचन
इशारों में बात हुई
खामोश दिल की तरंग
अधरों से पार हुईं
समर्पण कर दिया हमने
रगो में समाये तुम
यादो को भाये तुम
और परिणाम !
एक मैं, एक तुम, मिलके हम हो गये
मुझसे मिल के दिलो जां सनम हो गये।
एक मैं एक तुम मिल के हम हो गये।


रचनाकार :- 

देवाराम भॉमू                   +919571524500
जाखली, मकराना
जिला नागौर
राजस्थान

कविता आपको कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताना


======================================================================================





बहुमीखी प्रतिभा के धनी, काव्यश्री,साहित्य रत्न देवाराम भाॅमू समाज के गौरव

बहुमीखी प्रतिभा के धनी, काव्यश्री देवाराम भाॅमू समाज के गौरव

पीपल के पेड़ से पद्मश्री पुरस्कार तक प्रकृति प्रेमी हिमताराम जी भाम्बू, हमारे भाम्बू परिवार व देश के गर्व

 

 6 फ़ीट ऊंचा पालक का पौधा मालीगांव



फाल्गुन मास,होली और धमाल,मोज़ मस्ती कहाँ गए वो दिन?सब कुछ बदल गया

 आशाओं के दीप काव्यमंजरी में प्रकाशित काव्य रचना देवाराम राम भाम्बू

भाम्बू गौत्र का इतिहास


मेरे बारे में ..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारे ब्लॉग पर आने लिए धन्यवाद आपकी राया हमें और लिखने का होंसला देती है