शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

पद्मश्री पुरस्कार एवं प्रकृति प्रेमी हिमताराम जी भाम्बू,के सम्मान-पत्रों का चित्र संग्रहण





हिमताराम जी के पास 1985 से लेकर अब तक  15000 से ज्यादा अखबारों की कटिंग उपलब्ध हैं अलग अलग प्रोग्राम्स की 25 हजार से ज्यादा फोटो उपलब्ध हैं।







अब मैं आपको उन सभी सम्मान -पत्र, अवार्ड ,पुस्कार जो हिमताराम जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न क्षेत्र में किये गये  उन सभी कार्यों के फोटोग्राफस को एक जगह आपके सामने उपलब्ध करवा रहा हूं। वैसे तो काफी फोटो ( 25 हजार से ज्यादा फोटो) उपलब्ध हैं।  जैसे की हिमताराम जी ने बताया कि उनको अब तक विभिन्न विभागों द्वारा  500 से ज्यादा पुरस्कार/अवार्ड मिल चुके है सारी फोटोज तो दिखाना सम्भव नहीं होगा पर मैनें प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा फोटोग्राफ अैर न्यूज पेपर्स की कटिंग आप तक पहुचाऊ 



विभिन्न कार्यक्रमों की फोटोज










































































































































































































































=================================================================

























































====================================
अन्य मिडिया लिंक




पीपल के पेड़ से पद्मश्री पुरस्कार तक प्रकृति प्रेमी हिमताराम जी भाम्बू, हमारे भाम्बू परिवार व देश के गर्व


 




 6 फ़ीट ऊंचा पालक का पौधा मालीगांव



फाल्गुन मास,होली और धमाल,मोज़ मस्ती कहाँ गए वो दिन?सब कुछ बदल गया

 

भाम्बू गौत्र का इतिहास


मेरे बारे में ..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारे ब्लॉग पर आने लिए धन्यवाद आपकी राया हमें और लिखने का होंसला देती है