नमस्कार
आप सभी को जानकर अति खुशी होगी कि हमारे परिवार के गौरव "The tree man of Rajasthan " प्रकृति प्रेमी हिमताराम भाम्बू जी के घर 14 फरवरी को उनकी सुपुत्री सरिता एवं सुपौत्री मीनू (मीनाक्षी) की शादी का कार्यक्रम था जिसमे देश के हर कोने से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया बहुत ही शानदार आयोजन हुवा मुझे भी इस कार्यक्रम में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुवा और वहां परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिलने का तथा बहुत से गणमान्य मेहमानों से मिलने का अवसर प्राप्त हुवा ।
नागौर. शादी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते पर्यावरणप्रेमी।
पर्यावरण संरक्षक व वन्य जीवों की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को अपनी बेटी व पोत्री की शादी में भी पर्यावरण का संदेश दिया। भांभू ने शादी में वर-वधू को न केवल पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि शादी के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त, तांबे के लोटों से जलपान, विशेष पर्यावरण प्रदर्शनी एवं पूर्ण रूप से नशा मुक्त समारोह का आयोजन किया।
शादी समारोह में 'कोशिश पर्यावरण सेवक टीम' और 'पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण संस्थान जोधपुर की ओर से जगह-जगह पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा देने वाले स्लोगन लगाए गए। साथ ही शादी में आए लोगों को तांबे के लोटों से जलपान करवाया।
आपके सामने कार्यक्रम के कुछ फोटो शेयर कर रहा हु
पूर्व एम.डी avvnl श्री बी.एम.भामू साहब
इस कार्यक्रम में सम्मलित बहुत से गणमान्य लोगों में से मैं आपको कुछेक के नाम से रूबरू करवा रहा हु जिनका मुझे नाम मालूम है बाकी बहुत सारे गणमान्य मेहमान और भी सम्मलित हुए
डीआईजी पुलिस एसीबी श्री राजेश जी भाम्बूपूर्व एम.डी avvnl श्री बी.एम.भामू साहब
डॉ. जीतेंद्र भांबू शिशु रोग विशेषज्ञ BDK झुन्झुनू
बनवारी लाल भाम्बू सीकर
श्री चेना राम भाम्बू बरवाला
प्रेम भाम्बू सोनेली
श्री जोगाराम भांबू सरपंच
श्री किशन भांबू नोहर
ज्योति जी मिर्धा
सी आर चौधरी साहब
नागौर SP नारायण टोगस
नागौर डी.एम अरुण कुमार पिरोहित
खिंवासर विधायक रेवंत राम जी डांगा
आईपीएस सवाई सिंह जी गोदारा
लक्ष्मण भामू
हरिराम किवाड़ा
सबके परिचय व आतिथ्य सत्कार में प्रेम भाई सोनेली ने बहुत सहयोग किया उनका बहुत बहुत आभार